आज़मगढ़ : वांछित अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की नोटिस चस्पा
By -Youth India Times
Sunday, March 13, 2022
0
आज़मगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के धगवल गांव निवासी वांछित अभियुक्त पियूष राय के विरुद्ध बलिया पुलिस ने धारा 82 की नोटिस चस्पा किया। बलिया जनपद व कोतवाली बलिया में अपराध संख्या 153/21 धारा 354घ/ 507 आईपीसी 67 आईटी एक्ट तहत मुकदमा फरार चल रहे अभियुक्त सरायमीर थाना क्षेत्र के धगवल गांव निवासी पियूष राय पुत्र शैलेश के विरुद्ध सीजीएम कोर्ट ने दिनांक 7/03/022 को धारा 82 के तहत नोटिस जारी की थी। जिसको बलिया कोतवाली के एसएसआई शिवचन्द्र यादव अपने कांस्टेबल अरविंद शुक्ला दिनांक 13/03/022 को सरायमीर थाना के धगवल निवासी पियूष के घर पहुंचकर 82 की नोटिस चस्पा किया।