मऊ : वाहन उपलब्ध न कराने पर स्वामियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिन वाहन स्वामी के भारी अथवा हल्के वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने समस्त वाहन स्वामियों को निर्देश दिया हैै कि 04 मार्च को अपरान्ह 04ः00 बजे तक वाहन कलेक्ट्रेट के मैदान पर अनिवार्य रूप से अच्छी दशा में मय चालक उपलब्ध करा दे। चालक के साथ वाहन स्वामी के बैंक पासबुक की स्पष्ट छाया प्रति भी भेजे, जिसमें खाता संख्या आई0एफ0एस0सी0 कोड का अंकन स्पष्ट हो । वाहन उपलब्ध न कराने की दशा में वाहन स्वामी पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया जायेगा, जो (एक वर्ष कैद अथवा अर्थदण्ड अथवा दानो से) दण्डनीय है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)