आज़मगढ़ : चोरी की बाइक व आधा दर्जन मोबाइल बरामद, तीन पकड़े गए

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात कस्बे से सटे इस्लामपुरा मोहल्ले में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक व आधा दर्जन चोरी के मोबाइल के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार मुबारकपुर कस्बे से सटे इस्लामपुरा मोहल्ले में शनिवार की रात वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने कस्बे से शाहगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को रोक लिया। उनके कब्जे से मिली बाई की जांच-पड़ताल के दौरान जानकारी मिली की उक्त बाइक चोरी की है। तलाशी के दौरान तीनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया। सभी को थाने लाकर की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया कि हम सभी जनपद एवं पड़ोसी मऊ जनपद से दोपहिया वाहन एवं मोबाइल फोन चुरा कर खर्च चलाने के लिए उसे सस्ते दामों पर बेच देते हैं। गिरफ्तारी के दौरान पकड़ी गई बाइक व मोबाइल फोन तीनों बेचने के लिए शहर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में गुलाम रसूल पुत्र मौव्वाली पुत्र जुम्मन निवासी पूरा रानी तथा आजम पुत्र शाहआलम एवं रिजवान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी इस्लामपुरा थाना क्षेत्र मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर चोर हैं। इनके खिलाफ पूर्व में चोरी, आबकारी व शस्त्र अधिनियम के कई मामले पंजीकृत बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)