आज़मगढ़ : चारित्रिक संदेह के चलते पत्नी को उतारा था मौत के घाट
By -Youth India Times
Sunday, March 27, 2022
0
पीएम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने की बात आई सामने रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीते 24 मार्च की रात पति के हाथों मारी गई रेखा की मौत पिटाई से नहीं बल्कि उसके सिर में गोली लगने से हुई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। पुलिस ने हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है। इस मामले में हुई जांच के दौरान जानकारी मिली है कि चारित्रिक संदेह के चलते नशे में धुत पति ने पत्नी के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा था। गौरतलब है कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव में बीते 24 मार्च की देर रात नशे में धुत होकर घर पहुंचे राकेश शर्मा पुत्र लालजी शर्मा ने पत्नी से हुए विवाद के दौरान उसे बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामप्रधान द्वारा पुलिस को दी गई और मौके पर मिली जानकारी में यह बात सामने आई थी हत्यारोपी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता श्यामलाल शर्मा निवासी ग्राम गौरीबड़ा थाना कटका जिला अंबेडकरनगर द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देकर दामाद के खिलाफ आरोप लगाया गया कि मकान निर्माण के लिए उनका दामाद राकेश मेरी बेटी रेखा पर मायके से एक लाख रुपए लाने के लिए दबाव बना रहा था। बेटी द्वारा मायके वालों से रुपया मांगने से इनकार करने पर उसने रेखा की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि मृतका के सिर में गोली लगी है। इस बात से हैरान पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए पट्टी की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की रिवाल्वर एक खोखा व चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है। हत्यारोपी राकेश में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी अक्सर फोन पर किसी दूसरे से बात करती थी। मना करने पर घर में मारपीट हो जाती थी। घटना वाली रात वह नशे की हालत में घर पहुंचा तो पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान उसने पत्नी का काम तमाम कर दिया।