मऊ: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भांजे को मार पीटकर किया घायल
By -Youth India Times
Saturday, March 12, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय घोसी, मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के मिर्ज़ा जमालपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष की दबंगई देखने को मिली इस सम्बंध में पीड़ित ने घोसी कोतवाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध तहरीर दी है जिसपर घोसी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार घोसी नगर के मिर्ज़ा जमालपुर कृष्णा मार्किट निवासी सिद्धान्त पांडेय पुत्र स्व. सुनील कुमार पांडेय ने घोसी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कई वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मेरे माता व पिता दोनो की मृत्यु हो गयी थी। माता पिता की दुर्घटना में मृत हो जाने के बाद मेरी देख रेख के रूप में मेरे मामा रविन्द्र उपाध्याय पुत्र नरोत्तम उपाध्याय मेरे घर पर रहने लगे और देख रेख के बजाय मुझे बचपन से ही प्रताड़ित करने लगे। मेरे मामा वर्तमान समय में भाजपा के घोसी मंडल अध्यक्ष है। जिसके कारण उनकी शासन सत्ता में काफी दखल है जिस कारण मेरे प्रताड़ना के बारे में प्रशासन निष्क्रिय बना रहता है। मेरे मामा हम लोग की पुस्तैनी जमीन बेचने के लिए मुझपर बार बार दबाव बना रहे है। जिसका मैंने विरोध किया तो शुक्रवार की रात्रि मेरे मामा रविन्द्र उपाध्याय और उनके पुत्र सौरभ उपाध्याय ने मुझपर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया मेरा छोटा भाई उद्देश्य पांडेय भी उनके बहकावे में आकर उन्ही का साथ दे रहा है। हमला होने के बाद किसी तरह जान बचाकर जब मैं थाना के पास पहुंचा तो यह लोग थाने के पास मौजूद थे। जिस कारण मैं डरकर वापस आ गया जबकि शरीर पर गम्भीर चोटे आयी है और मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सिद्धान्त पांडेय की तहरीर लेकर जांच का आश्वासन दिया।