सठियांव क्षेत्र के कादीपुर गांव की घटना, सास पर प्रताड़ना का आरोप पति रोजी रोटी के लिए खाड़ी देश सउदी अरब में करता है काम आजमगढ़। सठियांव क्षेत्र के कादीपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता का घर के भीतर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष के लोगों ने सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कादीपुर गांव निवासी 30 वर्षीया सोनाली पत्नी विजय बहादुर चौहान का पति खाड़ी के देश सउदी अरब रहता है। घर पर सोनाली अपनी तीन साल की बेटी लाडो व सास के साथ रहती थी। गुरुवार की सुबह सास घर कमरे में गई तो देखा कि छत के चुल्ला से बहू सोनाली का शव लटक रहा था। बहू का लटकता शव देखर का सास शोर मचाने लगी। इसके बाद गांव के लोग भी मौके पर आ गए। ग्रामणो की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। घटना के बाद से सास रो रो कर बेहाल है। मुबारकपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।