मऊ : रोटरी क्लब ने आयोजित कराया निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
By -Youth India Times
Monday, March 14, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। रोटरी क्लब मऊ एवं डा. वी सिंह मेमोरियल सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को निःशुल्क आँख का ऑपरेशन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में निःशुल्क 09 मरीज़ो जो विभिन्न आँख बिमारिओ से ग्रसित थे उनका ऑपरेशन किया गया। रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आंख की भूमिका सबसे अलग है। नेत्र ही हमें देखने की क्षमता देते हैं, इसलिए इनकी देखरेख में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। आगे डा. सिंह ने बताया की पिछले महीने रोटरी क्लब मऊ की तरफ से आँख की जांच शिविर का आयोजन हुआ था जिसमे 45 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया। नेत्र परीक्षण के बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 09 रोगियों का चयन किया गया था जिनका आज सफल ऑपरेशन हुआ। अंत में डॉ सिंह ने बताया की रोटरी क्लब का दायित्व बनता है की जो समाज के ज़रुरतमंद लोग है जो किसी कारणवश अपना इलाज नहीं करा पाते है उन्हें एक अच्छी सुविधा एव इलाज मुहैय्या कराया जाये। कोई भी पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं होना चाहिए। रोटरी क्लब मऊ अब निरंतर तौर पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा। आगे डा. वी सिंह मेमोरियल के चिकित्सक डा. क्षितिज आदित्य ने रोटरी क्लब मऊ की सराहना करते हुए कहा की क्लब की ये मुहीम काबिलेतारीफ है और उम्मीद करता हूँ की ये ऐसे ही जारी रहेगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुजीत सिंह रहे।