मऊ: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
By -Youth India Times
Wednesday, March 30, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक युवती को बगल के गांव के एक युवक द्वारा जबरदस्ती गेहूं के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आय है। बुधवार को मधुबन थाना पर युवक पर आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं अब स्थानीय पुलिस भी आरोपी युवक की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस पीड़िता को महिला कांस्टेबल के अभिरक्षा में मेडिकल हेतु भेजते हुए मामले के जांच पड़ताल में जुटी गयी है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल बेल्थरारोड गया हुआ था। घर में उसकी पुत्री अकेली थी इसी का फायदा उठाते हुए पड़ोस के गांव का एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर गेहूं के खेत में ले गया। तथा वहां इसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के चिखने चिल्लाने के बाद मौके पर ग्रामीणों को पहुंचते देख युवक मौका से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को तलाश कर रही है पुलिस, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये भेजा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन शौरभ राय का कहना था कि पीड़िता को महिला कांस्टेबल के अभिरक्षा में मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।