आजमगढ़: लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो वर्ग आमने-सामने, थाने में हुआ समझौता

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाना अंतर्गत लोहरा में धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष के लोगों द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए थाने पर बुलाया, जहां दोनों पक्षों ने अपनी- अपनी बात रखी। पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच समयानुसार ध्वनि विस्तारक बजाने को लेकर सहमति बनी और समझौता हो गया।
बताते हैं कि लोहरा गांव में स्थित मस्जिद के मौलाना मोहिउद्दीन अशरफी ने अपने पक्ष के लोगों के साथ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गांव में स्थित दूसरे वर्ग के धार्मिक स्थल पर लगाए गए लाउडस्पीकर से तेज गति में भक्ति गीतों का प्रसारण किया जाता है। जिससे दूसरे वर्ग की उपासना में बाधा पहुंचती है। संवेदनशील मामला होने के नाते पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और शनिवार को दोनों पक्ष थाने पर जमा हुए। दोनों पक्षों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। तत्पश्चात दोनों पक्षों की रजामंदी से परीक्षा अवधि को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष अपने-अपने उपासना अवधि के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करेंगे। साथ ही लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके बाद दोनों पक्षों की लिखित रजामंदी से मामला शांतिपूर्वक निपट गया। इस मौके पर राजेश सिंह, विनोद सिंह, केशव सिंह, हैदर अली सहित तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)