आजमगढ़: एसपी ने दिखाई दरियादिली, सिपाहियों ने किया रक्तदान

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। संवेदना के धरातल पर अपने जनपद में तैनात पुलिस अधीक्षक की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बात हो रही है आईपीएस अनुराग आर्य की जिन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही अपराध पर लगाम लगाने की भरपूर कोशिश की है और सफल भी हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के एक अनूठे कार्य ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई फुटेज के माध्यम से भरपूर वाहवाही बटोरी। हर कोई वीडियो फुटेज देखने के बाद पुलिस अधीक्षक के इस पुनीत कार्य का कायल हो गया।
बात हो रही है दुर्घटना में घायल एक युवा मरीज के विवशता की। महाराजगंज क्षेत्र का रहने वाला 18 वर्षीय राहुल मिश्रा सड़क हादसे में घायल होकर शहर के लक्षिरामपुर स्थित वेदांता हास्पिटल में अपना इलाज करा रहा है। गंभीर रूप से घायल राहुल को सर्जरी के लिए चिकित्सक द्वारा 6 यूनिट ‘ओ नेगेटिव’ ब्लड की आवश्यकता बताई गई। डाक्टरों की सलाह से असमंजस में पड़े परिजनों को कुछ सुझाई नहीं दे रहा था। इसके बाद किसी के कहने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के ट्विटर प्लेटफार्म पर ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता बताते हुए मदद के लिए गुहार लगाई। संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल अपने मातहतों के बीच ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप के आरक्षियों के बारे में जानकारी मांगी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस ब्लड ग्रुप के दो आरक्षी विनोद चौधरी एवं दिनेश कुमार को तत्काल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने का निर्देश दिया। मुखिया के निर्देश का अनुपालन करते हुए दोनों आरक्षी महादानी बनकर अस्पताल पहुंचे और रक्तदान करने की सहमति जताते हुए ब्लड बैंक में जा घुसे। मरीज के बारे में जानकारी देने के बाद दोनों आरक्षियों ने अपना महादान किया। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने इस ग्रुप के तीन अन्य आरक्षियों को भी अस्पताल पहुंच कर मरीज के आवश्यकता की पूर्ति करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के इस कृत्य की जानकारी मरीज के परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई। परिजनों द्वारा की गई पोस्ट के वायरल होने के बाद ही पुलिस अधीक्षक को बधाई एवं शुभकामना देने का संदेश जो चला वह देर तक जारी रहा। इस बात की जानकारी होने पर मीडिया के लोग भी घायल मरीज की कुशल क्षेम की जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गए। जहां अस्पताल के डायरेक्टर विशाल जायसवाल द्वारा बताया गया कि उपचाराधीन मरीज की सामान्य सर्जरी हो चुकी है। बड़े आपरेशन के लिए 6 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी जो पुलिस अधीक्षक की पहल से मरीज को चढ़ाए जाने वाले रक्त की आपूर्ति संभव हो सकी है। आज रात में मरीज का आपरेशन किया जाएगा। इसके लिए डाक्टरों की टीम तैयारी में जुट चुकी है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के इस कृत्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)