मऊ : कर्मचारियों की मिलीभगत से बीमा के पैसे को ग़लत व्यक्ति को किया भुगतान
By -Youth India Times
Sunday, March 27, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पांडेय मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी श्याम नारायण चौहान नामक एक व्यक्ति ने भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय आजमगढ़ शाखा नंबर 2 से अपने जीवन रक्षा हेतु एक पालिसी संख्या 292790783 लिया था इसकी पूर्णावधि होने के पश्चात समस्त प्रपत्र पालिसी बांड सहित 28 दिसंबर 2021 को जीवन बीमा निगम कार्यालय आजमगढ़ में जमा किया। कई बार विभाग का चक्कर लगाने के पश्चात संबंधित बाबू हीला हवाली करता रहा बाद में पता करने पर ज्ञात हुआ कि भारतीय जीवन बीमा निगम मोहम्मदाबाद गोहना में कार्यरत एक अभिकर्ता एवं संविदा कर्मी राहुल कुमार द्वारा उक्त बीमा से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाकर किसी दूसरे श्याम नारायण नामक व्यक्ति के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मोहम्मदाबाद गोहना के खाते में 15 जनवरी 2021 को ही 80000 का भुगतान करा दिया जबकि उक्त व्यक्ति के नाम पर कोई बीमा नहीं था। अभिकर्ता ने उसी पैसे से एक नया बीमा भी जारी करा लिया। कूट रचित व फर्जी प्रपत्रों के आधार पर विभागीय लोगों को मिलाकर यह काम किया गया। जिसे सुनकर धारक को सदमा लगा और गंभीर बीमार हो गया। जिसका इलाज आजमगढ़ में चल रहा है परंतु आज तक भारतीय जीवन बीमा निगम आजमगढ़ ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जिस से आजिज होकर श्याम नारायण के पुत्र राम समुझ ने शिकायती पत्र तथा जन सूचना अधिकार अधिनियम के अधीन अपने पिता के बीमा के पैसे को ग़लत व्यक्ति को भुगतान मे कूट रचित दस्तावेजों से संबन्धित सूचना मांगी है।