मऊ : स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने की वाहनों की सघन चेकिंग
By -Youth India Times
Thursday, March 03, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय इंदारा (मऊ)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्टैटिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कोपागंज थाना अंतर्गत अदरी एसबीआई बैंक के पास सघन चेकिंग किया। इस दौरान मऊ बलिया के तरफ से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गई। विधानसभा चुनाव में मतदन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसेे-वैसे प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान रुपयों के गलत इस्तेमाल की आशंका को देेखते हुए अधिकारियों ने चार पहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के नेतृत्व में अदरी एसबीआई बैंक के सामने मऊ बलिया के तरफ से आने वाली वाहनों की डिक़्कियो तथा सीटों को खुलवाकर अंदर की तलाशी ली। पारदर्शिता को लेकर चेकिंग कर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है। बिना ब्यौरा के अधिक धनराशि मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके क्षेत्र में ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया है। इस दौरान राकेश कुमार गौतम, दीवान विजय बहादुर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।