वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सबकी नजरें सात मार्च को होने वाले अंतिम और सातवें चरण के मतदान पर टिकी है। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां लगातार रैली और जनसभाएं की। वहीं, मोदी के रोड शो और डमरू वादन के बाद अखिलेश यादव भी वाराणसी पहुंचे और निर्धारित समय रात 8 बजे उनका मेगा रोड शो रथयात्रा चौराहे से शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काशी में अखिलेश यादव के रोड की छोर का आकलन मुश्किल था। कार्यकर्ता उत्साह में उनके विजय रथ की छत पर सवार हो गये थे। अखिलेश यादव का रोड शो गोदौलिया तक निर्धारित है। तत्पश्चात वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।