आजमगढ़: अवैध टिकट बनाने वाले आरोपी को आरपीएफ ने दबोचा, टिकट व नगदी बरामद
By -Youth India Times
Thursday, March 31, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-रमेश यादव फरिहा (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में मोहम्मदपुर रोड पर स्थित कंप्यूटर प्रिंटर एवं जन सेवा केंद्र के संचालक संगम चौहान पुत्र जगदंबा चौहान निवासी ग्राम फैजुल्लापुर को अवैध टिकट बनाने के संबंध में आरपीएफ वाराणसी और आजमगढ़ की टीम गिरफ्तार करके अपने साथ लेकर चली गई, जानकारी के मुताबिक फरिहा बाजार स्थित मोहम्मदपुर रोड पर कंप्यूटर प्रिंटर एवं जन सेवा केंद्र संचालक संगम चौहान जो कि विगत कई दिनों से पर्सनल यूज़र आईडी पर टिकट बना कर महंगे दामों में ग्राहकों को बेचकर धन अर्जित करता था, जिसकी लगातार हो रही शिकायत पर बृहस्पतिवार को आरपीएफ वाराणसी और आजमगढ़ की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर के मौके से कई अवैध ईटिकट और कुछ नगदी बरामद करके आरोपी अभियुक्त संगम चौहान को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया । ई टिकट का कारोबार करने वाले जनसेवा संचालकों में काफी भय व्याप्त है ।