आजमगढ़: ट्रक ने लेबलिंग मशीन में मारी टक्कर, एक की मौत
By -Youth India Times
Friday, March 25, 2022
0
मसीरपुर गांव स्थित नेशनल हाइवे पर हुई घटना, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव स्थित नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक के जोरदार टक्कर से हाईवे निर्माण में प्रयुक्त लेबलिंग मशीन सड़क के किनारे पलट गयी। इस हादसे में मशीन संचालक के सहयोगी शिवकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। नेशनल हाइवे पर स्थित मसीरपुर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर गायत्री प्रोजेक्ट की लेबलिंग मशीन ग्लेंडर सूरज मिश्र पुत्र बौउवन मिश्र चला रहे थे। उनके सहयोगी शिवकुमार यादव उम्र (52वर्ष) पुत्र लालसा यादव निवासी सती थाना कंधरापुर मशीन पर बैठे थे। इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मशीन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मशीन सड़क के किनारे जा कर पलट गयी। हादसे में मशीन पर बैठे सहयोगी शिवकुमार यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि सूरज मिश्रा को मामूली चोट लगी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशिमौली पाण्डेय मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में लेते हुए व दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।