सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का पहला ट्वीट, जानें क्या लिखा
By -Youth India Times
Friday, March 25, 2022
0
लखनऊ। 37 साल बाद इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बन गए हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजिक शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ले ली है। इसके बाद दो डिप्टी सीएम को भी शपथ दिलाई गई। योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ को बधाई और शुभकामनाओं का दौर शुरू हुआ तो रुकने का नाम नहीं लिया। ट्वीटर पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राजनाथ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने योगी और उनकी टीम को बधाई देते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए। यूपी में दूसरी बार सीएम बने योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं देने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सबसे पहला ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी को किया। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, नए उत्तर प्रदेश को विकास के सुपथ पर गतिमान रखने के लिए आपकी शुभकामनाएं हमें ऊर्जा प्रदान करेंगी। आपकी शुभकामनाओं हेतु आभार। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया। योगी आदित्यनाथ ने आभार जताते हुए लिखा, आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों का स्पर्श कर रहा है। विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी।