मुख्तार के एंबुलेंस प्रकरण में अस्पताल संचालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
By -Youth India Times
Monday, March 28, 2022
0
नहीं मिलीं अलका राय, पुलिस कर रही है तलाश रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस प्रकरण में आरोपित श्याम संजीवन हास्पिटल की संचालिका अलका राय फिर पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस ने सोमवार की दोपहर को उनके आवास पर पहुंचकर अस्पताल संचालक शेषनाथ को हिरासत में ले लिया। इस दौरान अलका राय अस्पताल में नहीं मिलीं। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे तक पुलिस अलका राय का इंतजार करती रही। पुलिस शेषनाथ राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाराबंकी पुलिस के आने का अभी इंतजार किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाबत जिले की पुलिस की ओर से कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।