मऊ: मतदान के दिन बंद रहेंगीं देशी, विदेशी शराब, वीयर की दुकानें

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदान दिनांक 7 मार्च को होना है। जनपद की सीमा से 8 किमी की परिधि में सीमावर्ती जनपद बलिया, देवरिया तथा गोरखपुर की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शाप, भांग व ताड़ी की फुटकर दुकानें तथा समस्त थोक विक्रेता एवं समस्त एफ0एल0- 16 एफ0एल0- 17 की दुकाने शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 5 मार्च को 6.00 से दिनांक 07 मार्च को मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी। इसी प्रकार मतगणना तिथि 10 मार्च को भी समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शाप, भांग व ताड़ी की फुटकर दुकाने तथा समस्त थोक विक्रेता एवं समस्त एफ0एल0- 16 व एफ0एल0- 17 की दुकानें बंद रहेंगी। उक्त आशय की जानकारी जे0जे0 प्रसाद जिला आबकारी अधिकारी ने दी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)