मऊ: हर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जनादेश का सम्मान करना चाहिए-विजय राजभर

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। भाजपा उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक विजय राजभर ने चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को घोसी विधान सभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आकर कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस अवसर पर विजय राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में हर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। इस विधान सभा के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने मुझे अपार मतों के साथ भरपूर दुलार प्यार दिया है। चुनाव हारकर भी मैं एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह जनता के बीच काम करने का काम करूंगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय, नवनीत चौरसिया, अतुल शर्मा, उद्देश्य पांडेय, रवींद्रनाथ उपाध्याय, मोहन गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, लालू यादव, हरिवंश राजभर, पुष्कर यादव, संगम यादव आदि भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)