मऊ: विधायक बनते ही अब्बास अंसारी की बढ़ी मुश्किलें

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ रहीं है। हेट स्पीच के मामले में चार धाराएं और बढ़ाई गई है। जानकारी के अनुसार 3 मार्च को थाना कोतवाली के अंतर्गत पहाड़पुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने बयान दिया था कि उनकी अखिलेश यादव से बात हो गई है और सरकार बनने के बाद अधिकारियों के 6 महीने तक ट्रांसफर रोक दिए जाएंगे और उनका हिसाब-किताब किया जाएगा। इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेते हुए उनके ऊपर 24 घंटे का प्रचार में रोक लगाने के साथ ही कोतवाली में उनके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। उस समय दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे चुनाव जीतने के साथ ही उन पर अलग से और 4 धाराएं बढ़ा दी गई है। फिलहाल चुनाव तो अब्बास जीत गए लेकिन सरकार उनकी नहीं बनी। इसके साथ ही उनके सुर बदल गए और मीडिया पर ही उनके बयान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते वह नजर आ रहे हैं। हेट स्पीच मामले में 3 मार्च की रात में कोतवाली पुलिस ने अब्बास अंसारी पर 171 एच और 506 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। अब चार और धाराएं 186, 189, 153ए और 120बी बढ़ाई गईं हैं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)