ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

Youth India Times
By -
2 minute read
0

पत्नी का रो-रोककर बुरा हाल, नजारा देख कांप उठा लोगों का दिल
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बेल्थरा मार्ग स्थित नवरत्नपुर चट्टी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा है। क्षेत्र में मातम पसर गया। घटना की जानकारी पाकर जो जहां था वहीं से घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला निवासी मनोज कुमार (35) पुत्र गंगा सागर राजभर अपने पांच वर्षीय पुत्र आलोक और भतीजे रोहित (16) के साथ अपने बाइक मटुरी गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। अभी वे नवरतनपुर चट्टी के समीप पहुंचे ही थे कि बेल्थरारोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास काम कर रहे लोगों घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटना स्थल का नजारा देख लोगों का कलेजा मुंह में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की वजह से जहां मोटरसाइकिल सवारों के शवों की दुर्गति हो गई थी। ट्रक में फंस कर मोटरसाइकिल करीब तीन सौ मीटर तक घसीटती रही। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव व पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में एंबुलेंस से सीएचसी सिकन्दरपुर ले आए। परिजन भी थाने पहुंच गए। दहाड़े मार कर रोते बिलखते परिजनों की दशा देख कर वहां मौजूद लोगों की आंख भी नम हो जा रही थी। क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। सबसे बुरा हाल मनोज की पत्नी सीमा का है। उसके पति और पुत्र की मौत ने उसे तोड़ कर रख दिया है। वह सबसे एक ही सवाल पूछ रही है कि मेरे पति व पुत्र को क्या हो गया है? यह सुनकर लोगों का कलेजा कांप जा रहा था। वहीं मनोज की माता लालबुची देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है। रोते रोते वो बेहोश हो जा रही थीं। बता दें कि मृतक मनोज की शादी छह वर्ष पूर्व कठौड़ा में हुई थी। सीमा का पांच वर्ष का एक पुत्र आलोक ही था। अपने पुत्र व पति की मौत की जानकारी जैसे ही उसको मिली वो बेसुध हो गई। उसकी पूरी दुनिया ही उजड़ गयी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)