मऊ: एसडीएम ने ग्रामसमाज की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का दिया आदेश

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के करहां निवासी विष्णु कांत श्रीवास्तव ने एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना को प्रार्थना पत्र देकर पोखरी,बाहा और ग्रामसमाज की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग किया है। एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना ने तहसीलदार को जांचकर पोखरी और ग्रामसमाज की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने तथा कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया है। मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के करहां निवासी विष्णु कांत श्रीवास्तव ने एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र मे उल्लेख किया कि ग्रामसभा चकजाफरी के गाटा संख्या 390 जो पोखरी के रूप मे सरकारी अभिलेख मे दर्ज है। उक्त भूमि पर दबंग भू माफियाओं द्वारा कर्मचारियों की मिलीभगत से चुनाव के दौरान ही मकान का निर्माण करा लिया है। अभी कुछ हिस्से पर निर्माण कार्य चोरी-छिपे चल रहा है। वहीं ग्रामसभा की जमीन पर और बाहा पर भी अवैध निर्माण किया गया है। पीडित ने उक्त सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने तथा अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग किया। एसडीएम ने तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना को जांच कर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने और अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)