बसपा की सभी कमेटियां भंग, तीन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को हुई बैठक के बाद सेक्टर प्रभारी व भाईचारा कमेटी व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब प्रत्येक तीन मंडल पर एक ज़ोन होगा। नई व्यवस्था में प्रदेश के 3 नए प्रभारी बनाए गए हैं यह जिम्मेदारी मुनकाद अली,राजकुमार गौतम और डॉक्टर विजय प्रताप को सौंपी गई है। प्रदेश प्रभारी मायावती को सीधे रिपोर्ट करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के साथ सेक्टर प्रभारी ,जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष के साथ भाईचारा कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया था। मायावती ने बैठक में विचार विमर्श के बाद सेक्टर प्रभारी और भाईचारा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की बसपा में आज वापसी हो गई है। मायावती ने उनकी वापसी की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को दी। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुड्डू जमाली आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले मायावती ने भाजपा की जीत पर कहा था कि इस बार का चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक हैं। हमको चुनाव में हार से घबराना नहीं है। हर बार की तरह ही इस बार भी बसपा के बारे में गलत प्रचार हुआ था। सपा ने तो हमें भाजपा की बी टीम बताया था। मायावती ने कहा कि यह तो सत्य है, अगर मुस्लिम-दलित वोट मिल जाता तो भाजपा हमसे हार जाती। मायावती ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता को उससे घबराकर व निराश होकर टूटना नहीं है। उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक हैं। इस बार भी बसपा के बारे में गलत प्रचार हुआ है। सभी इससे सजग रहें।