डिग्री कॉलेज में लिखीं जा रहीं थीं यूपी बोर्ड 10वीं की कॉपियां, 26 सॉल्वर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, April 06, 2022
0
मुरादाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में बुधवार को सॉल्वर गैंग की मदद से कॉपियों पर सवाल हल कराए जाने का मामला सामने आया है। जिले की ठाकुरद्वारा तहसील के गांव कुंआखेड़ा स्थित बीएस इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र की उत्तर पुस्तिकाएं क्षेत्र के भगवंत सिंह पीजी कॉलेज में लिखते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार महिलाएं, बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षक और शिक्षामित्र शामिल हैं। यह कार्रवाई डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के पास बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे अनजान मोबाइल नंबर से आई फोन कॉल के आधार पर की गई है। फोन कॉल आने के बाद डीएम ने तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना की। सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह टीम भगवंत सिंह पीजी कॉलेज कुंआखेड़ा पहुंची। वहां एक कमरे में समूह में सॉल्वर उत्तर पुस्तिकाओं पर सवालों के हल लिखते हुए मिले। उनके पास कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर और केंद्र व्यवस्थापक की मुहर लगी हुई 15 उत्तर पुस्तिकाएं थीं। ये सभी उत्तर पुस्तिकाएं कुंआखेड़ा स्थित बीएस इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र की थीं। पुलिस ने मौके से 26 लोगों को पकड़ लिया, जबकि उनके कब्जे से 15 उत्तरपुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र की फोटो स्टेट कॉपियां मिलीं। बाद में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बाद में बीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अतिरिक्त केंद्र प्रभारी सुभाष कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया। भगवंत सिंह पीजी कॉलेज प्रबंधक डॉ. बलराम सिंह कृषक इंटर कालेज शरीफ नगर के प्रधानाचार्य हैं। इसके अलावा वह ठाकुरद्वारा के ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि डॉ. बलराम सिंह की पहली नियुक्ति विषय विशेषज्ञ के रूप में हुई थी। बाद में उनका आमेलन प्रधानाचार्य के रूप में हो गया। एडीएम वित्त युवराज सिंह, डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, ठाकुरद्वारा एसडीएम परमानंद सिंह, डिप्टी एसपी अनूप सिंह, ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी।