आजमगढ़: एमएलसी चुनाव: 12 बजे तक पड़े 56 प्रतिशत वोट

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के किए जिले के 24 बूथों पर सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। जिले के 4238 मतदाता प्राथमिकता के आधार पर सभी को वोट कर रहे हैं। जनपद में 12 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुए थे।
बता दें कि इस बार के चुनाव में भाजपा से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र व फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सपा से राकेश कुमार यादव गुड्डू और भाजपा के एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इसके अलावा दो अन्य निर्दल प्रत्याशी अंब्रेश व सिकंदर प्रसाद कुशवाह भी भाग्य आजमा रहे हैं। इस तरह इस चुनाव में पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)