मऊ: शार्ट सर्किट से 12 बिस्वा गेंहू की फसल जलकर खाक
By -Youth India Times
Monday, April 04, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय अमिला, मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के महरुपुर स्थित अमिला निवासी विपिन राय का लगभग 12 बिस्सा खड़ी गेंहू की फसल बिजली की शार्ट सर्किट से जलकर खाक हो गया। बडराव ब्लॉक क्षेत्र के कर्पियामलिक ग्राम सभा अंतर्गत महरुपुर पुरवा के पास विपिन राय की खड़ी गेंहू की फसल में खेत के ऊपर से 11000 बोल्ट की जा रही तार के सार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई 1 बजे दोपहर में। फायर सर्विस घोसी को सूचना मिली एक बज कर 5 मिनट पर 30 मिनट में फायर सर्विस पहुचकर अथक प्रयास ग्रामीणो व पुलिस के सहयोग से आग को बुझा दिया गया जिससे सैकड़ों बिगहा गेंहू की फसल को जलने से बचा लिया गया। इस मौके पर ग्रामीणों के अलावा फायर सर्विस से बैजनाथ प्रसाद, रमाशंकर शर्मा, मुहम्मद इंसान, ओम सिंह व होमगार्ड मौजूद रहे।