मऊ : शांति भंग की आशंका में 15 व्यक्ति तथा 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0


रिपोर्ट-राहुल पांडेय
मऊ। रविवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा गंगा राजभर, लक्ष्मण निवासीगण कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा विवेक कुमार निवासी बीबीपुर, पंकज यादव, रामसिंह यादव निवासीगण मधापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, हिन्दुस्तान सिंह दुर्गा निवासी चकभगवानदास थाना दोहरीघाट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा विनय कुमार निवासी रतनपुरा, देवदत्त, सुधीर निवासीण मझौली थाना हलधरपुर, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा जयप्रकाश, मो0 अजहर, खुर्शिद अहमद निवासीगण बारा थाना कोपागंज, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अतुल सिंह, हरिवंश सिंह, राजू निवासीगण परदहा थाना कोतवाली जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तथा थाना रानीपुर पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तगण गुड्डू, महेन्द्र पुत्रगण घूरपत निवासीगण कसारी थाना रानीपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025