यूपी मोस्ट वांटेड ढाई लाख के इनामी की 15 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

Youth India Times
By -
3 minute read
0

मेरठ। यूपी में माफियाओं पर सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड और 2.50 लाख के इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो की करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी पर पुलिस-प्रशासन और एमडीए ने गुरुवार सुबह टीपीनगर के जगन्नाथपुरी में बुलडोजर चला दिया। पार्क की जमीन पर कब्जा कर यहां बनाई गईं सात दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस जमीन को कुर्क कर लिया गया। इसी पार्क के कुछ हिस्से पर अभी भी कब्जा है और इसे हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने टीपीनगर थाने के पास जगन्नाथपुरी कॉलोनी में पार्क की जमीन पर करीब 20-25 साल पहले कब्जा कर लिया था। इसके बाद इस जमीन को बदन सिंह ने अपने साथियों के नाम करा दिया था। इस जमीन पर दुकानें बनाई गईं और कुछ अन्य निर्माण किया गया। पुलिस ने जब बदन सिंह की अवैध प्रॉपर्टी की छानबीन शुरू की तो इस जमीन के बारे में जानकारी मिली। छानबीन में पता चला कि तीन लोगों ने वर्तमान में इस जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट भेजकर शासन से कार्रवाई की अनुमति मांगी। इसके एक हिस्से पर 15 मार्च 2022 को कार्रवाई करते हुए कुछ निर्माण कार्य ध्वस्त कराया, बाकी 176 वर्ग मीटर जमीन, जो अजय सहगल उर्फ सोनू सहगल के नाम पर है, उसके खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की गई। पुलिस-प्रशासन और एमडीए टीम गुरुवार सुबह करीब 11 बजे इस जमीन पर बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां जमीन पर 176वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी सात दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इन दुकानों की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अजय सहगल ने इस जमीन पर कार्रवाई रोकने के लिए कोर्ट का सहारा लिया और स्टे लेकर आया था। कोर्ट ने शासन की अनुमति तक कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया। अब पुलिस की पैरवी के कारण शासन ने कार्रवाई की अनुमति दे दी। इसके बाद पुलिस ने ध्वस्तीकरण कराया। अभी करीब 250 वर्गमीटर जमीन बाकी है और इस पर कथित मालिक ने कोर्ट स्टे लिया हुआ है। ऐसे में बाकी प्रॉपर्टी के संबंध में कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। वेस्ट यूपी का डॉन और कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड है। हत्या और रंगदारी समेत गंभीर अपराध के उस पर 38 मुकदमे दर्ज हैं। 28 मार्च 2019 को बदन सिंह फर्रूखाबाद पुलिस की अभिरक्षा से मेरठ के होटल मुकुट महल से फरार हो गया था। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद से आज तक बदन सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उसकी तलाश में एसटीएफ लगी है। बदन सिंह की टीपीनगर के पंजाबीपुरा में करोड़ों की कोठी थी। कोठी पर 21 जनवरी 2021 को पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने होने का हवाला देकर ध्वस्त किया था। पांच दिन तक ध्वस्तीकरण का अभियान चला। बदन सिंह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। यह जमीन फिलहाल पुलिस-प्रशासन के कब्जे में है। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया, बदन सिंह बद्दो ने पार्क की जमीन पर कब्जा किया और यह जमीन बद्दो के साथियों के पास थी। इसे कब्जामुक्त कराया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 10-15 करोड़ के आसपास है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025