यूपी मोस्ट वांटेड ढाई लाख के इनामी की 15 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
By -
Thursday, April 28, 20223 minute read
0
मेरठ। यूपी में माफियाओं पर सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड और 2.50 लाख के इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो की करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी पर पुलिस-प्रशासन और एमडीए ने गुरुवार सुबह टीपीनगर के जगन्नाथपुरी में बुलडोजर चला दिया। पार्क की जमीन पर कब्जा कर यहां बनाई गईं सात दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस जमीन को कुर्क कर लिया गया। इसी पार्क के कुछ हिस्से पर अभी भी कब्जा है और इसे हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Tags: