आजमगढ़: 16 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

पुलिस लाइन के पांच सब इंस्पेक्टरों को मिली जिम्मेदारी, केके वर्मा बने पीआरओ
आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए 16 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए। इनमें पांच सब इंस्पेक्टर ऐसे में जो पुलिस लाइन में थे। इन सभी पांचों को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे जिले की बेहतर कानून-व्यवस्था सुचारू ढ़ंग से चल सके। इससे पूर्व भी कई पुलिस कर्मियों को बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए शिफ्ट किया गया था।
इन सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला-जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिन सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया उनमें राजीव कुमार सिंह को अहिरौला से हटाकर थाना मुबारकपुर की कस्बा चौकी में तैनात किया गया, वहीं मुबारकपुर कस्बा चौकी में तैनात रहे शंकर यादव को रौनापार थाने के महुला चौकी पर तैनात किया गया। पुलिस लाइन में रहे धीरेन्द्र बहादुर सिंह को अहिरौला थाने के माहुल चौकी पर तैनात किया गया जबकि दीदारगंज थाने में तैनात नागेश चौधरी को गंभीरपुर थाने के गोसाई के बाजार में तैनात किया गया है। जहानागंज थाने में तैनात विजय कुमार सिंह को एलवल चौकी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एलवल चौकी पर तैनात रहे कमलकांत वर्मा को पीआरओ बनाया गया है। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला में तैनात मोतीलाल पटेल को मेंहनाजपुर थाने में जबकि अहिरौला थाने के माहुल में तैनात सूर्यकांत पांडेय को थाना मेंहनाजपुर की जिम्मेदारी दी गई है। जहानागंज थाने में तैनात घनश्याम यादव को इसी थाने में प्रमोट कर दिया गया, जबकि गंभीरपुर थाने के गोसाई के बाजार में तैनात यशवंत सिंह को अहिरौला थाने भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात कुलदीप सिंह, सुधीर पांडेय, कमलेश यादव व अतीक अहमद को क्रमशः थाना निजामाबाद, थाना महाराजगंज, थाना महराजगंज व दीदारगंज थाने में भेजा गया है। महाराजगंज थाने में कार्यरत पारसनाथ तिवारी को निजामाबाद थाने व मीडिया सेल में तैनात अनिल कुमार सिंह को पीआरओ प्रथम बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)