आजमगढ़: 20 हजार का ईनामी असलहे के साथ गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित एवं 20 हजार के ईनामी अपराधी को गुरुवार की सुबह असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर थानाप्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार क्षेत्र के मखदुमपुर ग्राम निवासी बालगोविंद यादव पुत्र लक्ष्मण यादव, जहानागंज क्षेत्र के मुस्तफाबाद ग्राम निवासी राजेश यादव उर्फ राजू पुत्र रामचरण यादव उर्फ भेदर यादव तथा मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत बंदीकला ग्राम निवासी रोशन यादव पुत्र रमाशंकर यादव के खिलाफ जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। पुलिस दबाव के चलते बालगोविंद एवं रोशन ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। जबकि राजेश यादव उर्फ राजू फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक की ओर से राजेश पर 20000 का ईनाम घोषित किया गया था। गुरुवार को मुबारकपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी ईनाम घोषित राजेश उर्फ राजू यादव किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में मुबारकपुर से सठियांव की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे मुबारकपुर इंटर कालेज के समीप 12 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)