आजमगढ़: टीईटी नकल मामले में 22 अभियुक्तों पर डीएम ने लगाया गैंगेस्टर
By -
Friday, April 08, 20223 minute read
0
आजमगढ़ 08 अप्रैल। जिला प्रशासन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले सभी 22 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन सभी पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था। इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 24 जनवरी को 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 लाख से अधिक की रकम भी बरामद की थी। जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी ने आज सभी आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन आरोपियों में 13 स्कूल के प्रबंधक हैं, जबकि एक डीआईओएस ऑफिस का बाबू और आठ दलाल शामिल हैं। इस पूरे गिरोह का सरगना रामपुर का अरविंद गुप्ता है। गुप्ता ही परीक्षा केंद्र बने स्कूल संचालकों से मिलीभगत करके अभ्यर्थियों का सीटिंग प्लान तय करता था। प्रबंधक एक दिन पहले उस कमरे में एक मोबाइल छिपा देते थे। जिस परीक्षक की कमरे में ड्यूटी होती थी, वे प्रश्न पत्र उसी मोबाइल से बाहर भेजते थे। फिर थोड़ी देर बाद उस प्रश्न पत्र के अनुरूप आंसर की चिट तैयार करके संबंधित परीक्षार्थी के पास पहुंचा दी जाती थी। जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश के मेधावी छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने और उन्हें हतोत्साहित कर ऐसे अभ्यर्थी जो अपात्र है, मात्र धन के बल पर असली हकदार के हक को छीनकर उसका भविष्य अन्धकार में करने का आरोप है।
Tags: