आजमगढ़: विद्युत चोरी में 27 के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को अतरौलिया क्षेत्र के बसहिया गांव में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक घरों पर लगे मीटर तथा विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई। विभाग द्वारा गांव में कुल 90 कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें 23 कनेक्शन वैध पाए गए जबकि अनियमितता मिलने पर 65कनेक्शन विच्छेद किए गए। वहीं 27 मकानों में बिजली की चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता फूलपुर रामपाल यादव ने बताया कि इस समय विद्युत चेकिंग अभियान बहुत जोरों पर चल रहा है। हम लोगों को निर्देश मिला है कि गर्मी के महीने में जो ओवरलोडिंग हो रही है उसका मूल कारण है कि लोग या तो बाईपास करके या चोरी से ज्यादा कनेक्शन चला रहे हैं। इसे कम करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में बुधवार को बसहिया गांव में विद्युत चेकिंग की गई और यह सिलसिला और आगे भी चलता रहेगा। चेकिंग के दौरान 10 लोगों का लोड कम था उनका भार वृद्धि किया जाएगा। इसी के साथ एक और अभियान चल रहा है कि जहां बिना मीटर के कनेक्शन चल रहे हैं वहां मीटर लगाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 18 घरों पर मीटर लगाए गए और अभी मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। यह मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता में है कि 100 दिन में सभी विभाग सुधार करें उसी क्रम में 100 डेज के वर्किंग में यह भी सम्मिलित है। इस अभियान में अधिशासी अभियंता के साथ ही उपखंड अभियंता बृजेश कुमार राव, अवर अभियंता अवधेश कुमार पाल व विनय मौर्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)