प्रापर्टी डीलर ने 2 लोगों को गोली से उड़ाया

Youth India Times
By -
0

स्टॉम्प पेपर पर जबरन हस्ताक्षर कराने की कर रहे थे कोशिश
प्रयागराज। प्रयागराज के मीरापट्टी धूमनगंज में बुधवार दोपहर प्रॉपर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा के घर पर प्रॉपर्टी का काम करने वाले रसूल, यासिद, सुल्तान और इमरान पहुंचे। उन लोगों ने स्टैम्प पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने की कोशिश की।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस दौरान छीना झपटी हुई और दीपक विश्वकर्मा ने दबंगों की पिस्टल छीन कर गोली मार दी। दोनों पक्षों से गोली चली। दीपक गोली मारते हुए भाग निकला। इस घटना में यासिद और सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा रसूल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चार असलहा बरामद किया है। फिंगरप्रिंट की मदद से पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)