एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या, पांचवां जख्मी
By -Youth India Times
Saturday, April 23, 2022
0
घटना के बाद की गई आगजनी, दो महिला के साथ रेप करने का भी आरोप प्रयागराज। प्रयागराज में गंगापार में शनिवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। थरवई थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आगजनी भी की गई। घर की दो महिलाओं से रेप करने का गांव वालों ने आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। मृतकों में 55 वर्षीय किसान, बहू और दो बेटी शामिल है जबकि उसकी पत्नी को अस्पताल भेजा गया है। इससे पूर्व 16 अप्रैल को ही नवाबगंज में पशु व्यापारी ने अपनी पत्नी, तीनों बेटियों की हत्या कर फांसी लगा ली थी। गंगापार में होने वाली सामूहिक हत्याओं से कोहराम मचा हुआ है।