आजमगढ़: अब 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
By -Youth India Times
Saturday, April 09, 20221 minute read
0
कड़ी धूप व गर्मी को लेकर डीएम ने जारी किया निर्देश आजमगढ़। कड़ी धूप व गर्मी को लेकर डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग की तरफ से परिषदीय विद्यालयों खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। अब सुबह साढे़ सात बजे से बारह बजे पढाई होगी। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय,सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड तथा मान्यता प्राप्त प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संचालन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बजाय से अब साढे सात बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित किए जायेंगे। सभी बीईओ को निर्देशित किया गया।