आजमगढ़: आरोपी सगे भाइयों की 74 लाख की संपत्ति कुर्क
By -
Friday, April 29, 20222 minute read
0
जहरीली शराब मौत मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई
कुल 13 अभियुक्त पकड़े गए थे-घटना के दो दिन बाद पुलिस ने अहरौला थाना क्षेत्र के रुपईपुर गांव में नदीम अहमद पुत्र सईद व उनके भाइयों के घर छापेमारी कर जहरीली शराब फैक्ट्री और नकली कफ सीरप और दवाइयों आदि को बरामद किया था। इस मामले में नदीम, फहीम, कलीम, नईम पुत्रगण सईद सहित कुल 13 अभियुक्त पकड़े गए थे। कुछ दिनों पूर्व प्रशासन ने इस मामले में लिप्त सभी अभियुक्तों पर गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही किया था।
Tags: