आजमगढ़: धार्मिक स्थलों से प्रशासन ने उतारे लाउडस्पीकर
By -Youth India Times
Tuesday, April 26, 2022
0
जिले में मुबारकपुर से शुरू हुई अभियान की शुरुआत
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश 2018 का अनुपालन कराने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किए गए फरमान का असर मंगलवार को जिले के मुबारकपुर कस्बे में देखने को मिला। प्रशासन के निर्देश पर पुलिस व नगरपालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर मंगलवार को कस्बे में स्थित लगभग 80 मस्जिदों व मंदिरों पर आवश्यकता से अधिक लगे लाउडस्पीकर हटवा दिया। अभियान में मुबारकपुर नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रतिभा सिंह, थानाप्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी कस्बा राजीव कुमार सिंह के साथ नपा कर्मचारी व पुलिस के जवान शामिल रहे। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिर व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश को संज्ञान में लेते हुए धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाने की कार्यवाही का आदेश जारी किया है। सरकार के फरमान को ध्यान में रखते हुए सूबे के सभी जनपदों में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करने का शासनादेश जारी किया गया है। जिले में इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को रेशमनगरी के नाम से विख्यात मुबारकपुर कस्बे से हुई।इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी प्रतिभा सिंह, थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिन में 55 डीसीवल और रात्रि बेला में 40 डीसीवल मानक तय किया गया है। न्यायालय आदेश के अनुपालन में प्रत्येक मस्जिदों व मंदिरों पर एक लाउडस्पीकर होना चाहिए। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही की चर्चा जोरों पर है। शाम तक चले इस अभियान में राजस्व निरीक्षक अंबरीष सिंह, अवधेश कुशवाहा, सद्दाम, सुधीर कुमार आदि लोग शामिल रहे। इस अभियान के संबंध में क्षेत्र के लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।