रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। एसएनएच के डा. राहुल कुमार एवं डा. सुजीत सिंह की टीम द्वारा 85 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक कूल्हे का ऑपरेशन किया गया। अनेक बीमारियों और कठिनाइयों के बाद भी ऑपरेशन सफल रहा और मरीज भी स्वस्थ है। परिजनों ने बताया कि बाथरूम में गिरने की वजह से कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी जिससे पैर में पस भर गयी थी। बहुत जगह दिखाने के बाद परिजन ने हार मान गए थे उन्होंने सोच लिया था की उनकी मां का बिस्तर से उठना मुश्किल है ऊपर से उनकी उम्र इतनी थी। फिर भी उन्होंने कई हॉस्पिटलों में संपर्क किया लेकिन सभी जगह ऑपरेशन करने के लिए मना कर दिया गया यह बोलकर कि इनका इनकी उम्र बहुत ज्यादा है तथा वह बहुत सारी बीमारियों से पीड़ित हैं जैसे अस्थमा, हृदय रोग यह सुनकर मरीज तथा मरीज के परिजन बहुत निराश हो गए। परिजनों को शारदा नारायण हॉस्पिटल के बारे में पता चला। जिसमें डा. राहुल गंभीर मरीजों का इलाज करते हैं। उनसे लोगों ने संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि जोखिम बहुत है ऑपरेशन में लेकिन फिर भी वे आगे बढ़े और उनके मरीज का डा. राहुल कुमार एव डा. सुजीत सिंह की टीम द्वारा सफलतापूर्वक कूल्हे का ऑपरेशन किया गया। डा. राहुल कुमार ने बताया की लोगो में बहुत भ्रांतिया है की 70 वर्ष से अधिक उम्र में मरीज़ो का ऑपरेशन नहीं हो सकता लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है अब शारदा नारायन हॉस्पिटल में जटिल से जटिल बिमारिओ का सफल ऑपरेशन हो रहा है। इतनी सारी बीमारियों और कठिनाइयों के बाद भी ऑपरेशन सफल रहा और मरीज भी स्वस्थ है। परिजन डा. राहुल और डा. सुजीत सिंह एवं शारदा नारायण हॉस्पिटल बहुत धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके मरीज की जान बचाई।