रिपोर्ट- एस चतुर्वेदी आजमगढ़। मेंहनगर तहसील क्षेत्र के घिनहापुर गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते आधा दर्जन किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। अचानक आई इस आपदा से पीड़ित किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। बतातें चलें कि शनिवार को दिन में करीब 11 बजे घिनहापुर गांव की हरिजन बस्ती के समीप अज्ञात कारणों से बांस की खूटीं में लगी आग ने देखते ही विकराल रुप धारण कर लिया। हवा के चलते आग फैली और बस्ती से सटे खेतों में खड़ी फसल भी जलने लगी। अगलगी की इस घटना में गांव के शोभनाथ सिंह का एक बीघा, ग्रामप्रधान धनंजय उर्फ डब्लू राम का एक बीघा ,तारा देवी व पुन्नंजय राम का दो बीघा, कमलेश राम का एक बीघा तथा रामदुलारे राम का आठ बिस्वा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई परंतु अग्निशमन वाहन समय पर नहीं पहुंच पाया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पंहुच कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और अपने उच्चस्थ तहसील अधिकारियों को आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित किया है।