आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में गुरुवार की रात घर वालों के किसी बात से नाराज युवती कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग शव को पानी से बाहर निकाले। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। गांव के रहने वाले कमलेश यादव की पुत्री सुनीता (20) ने इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह तीन बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। परिवार के लोग उसकी शादी तलाश रहे थे, लेकिन उसकी बीमारी की वजह से घर वाले परेशान थे और दवा इलाज करवा रहे थे। गुरुवार की रात को सुनीता अपने घर वालों के किसी बात से नाराज होकर घर से निकली और कुछ दूर पर मौजूद कुएं में कूद गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी जुट गए। सुनीता को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। सुनीता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। प्रभारी निरीक्षक बरदह धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लाश पीएम को भेजवा दी गई है। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा।