आजमगढ़: सड़क हादसों में किसान व संविदा विद्युतकर्मी की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, April 12, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया एवं जहानागंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हुए सड़क हादसों में बुजुर्ग किसान व युवा संविदा विद्युतकर्मी की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बैसपुर ग्राम निवासी 65 वर्षीय किसान विक्रम गिरी सोमवार की शाम साइकिल से स्थानीय बाजार सब्जी खरीदने गए थे। रात करीब 8 बजे वापस घर लौटते समय बसहिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पिकअप चालक वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इसी क्रम में जहानागंज थाना क्षेत्र के इटौरा ग्राम स्थित डेंटल कालेज के समीप सोमवार की रात करीब 11 बजे ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार विद्युत संविदा कर्मी की मौत हो गई। रानी की सराय थाना क्षेत्र के बशीरपुर ग्राम निवासी 35 वर्षीय नितिन सिंह विद्युत विभाग के मीटर रीडिंग सेक्शन में संविदा असिस्टेंट जोन इंचार्ज के पद पर तैनात था। सोमवार की शाम वह जहानागंज क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में अपने सहकर्मी दोस्त के घर गया हुआ था। रात में भोजन के उपरांत वह बाइक से अपने घर लौटते समय इटौरा मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी पाकर मृतका की पत्नी रंजना की हालत विक्षिप्त जैसी हो गई है। मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था तथा उसके एक पुत्र बताया गया है।