आजमगढ़: ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत
By -Youth India Times
Monday, April 25, 2022
0
सड़क पार करते समय हुई घटना, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागा आजमगढ़। बरदह थाना अंतर्गत गोरखपुर-प्रयागराज हाई-वे पर ग्राम राजेपुर में पासिका गेट के सामने सोमवार सुबह छः बजे ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। इलाकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विधिक करवाई में जुट गई थी। जानकारी के अनुसार आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम मिर्जा जगदीशपुर निवासी मनीष यादव (22) पुत्र तिलकधारी व तिलकधारी की पत्नी आशा (50) वर्ष आटो रिक्शा से तड़के ही कहीं जा रहे थे। टेंपो के पासिका मोड़ पर पहुंचने पर मां-बेटा उतरकर सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। कुछ माह पूर्व तिलकधारी की मौत होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी। तीन भाइयों में सबसे छोटा मनीष स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। मां-बेटा की मौत से पूरे गांव के लोग परेशान हो उठे। गांव में कोहराम मच गया तो स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। किसी ने घटना की जानकारी थाने पर दी, तो पुलिस मौके जा पहुंची। हालांकि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। गांव के लोगो का कहना था कि मनीष अपनी मां को लेकर ननिहाल उनके स्वजन से मिलवाने ले जा रहा था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।