आजमगढ़: मेंहनगर में लूटा गया जनसेवा केंद्र संचालक

Youth India Times
By -
0

मेंहनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

डेढ़ लाख नकदी, लैपटाप, फिंगर प्रिंट डिवाइस व मोबाइल फोन लगे बदमाशों के हाथ

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाला। जन सेवा केंद्र संचालक को असलहे की नोंक पर आतंकित कर बदमाश उसके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपए, लैपटाप, फिंगरप्रिंट डिवाइस एवं स्मार्टफोन लूट कर भागने में कामयाब रहे। पीड़ित द्वारा बताए गए वाहन नंबर के आधार पर पुलिस बाइक को कब्जे में लेते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के दामा ग्राम निवासी जितेश सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह क्षेत्र के धरनीपुर रानीपुर ग्रामसभा में जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। बताते हैं कि जितेश सिंह गुरुवार को दिन में करीब 11.30 बजे गोंसाई की बाजार स्थित यूबीआई बैंक शाखा से 63 हजार तथा एटीएम कार्ड के माध्यम से 20 हजार रुपए निकालकर बाइक से अपने घर पहुंचे। जितेश घर पर रखे 67 हजार यानी कुल डेढ़ लाख रुपए लेकर घर से अपने जन सेवा केंद्र के लिए बाइक से रवाना हुए। बताते हैं कि वह जैसे ही अपने गांव और धरनीपुर गांव की सीमा पर पहुंचे वहां पहले से मौजूद पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश उन्हें रोकने के लिए बाइक पर लक्ष्य कर असलहे से फायर झोंक दिए। गोली जितेश की बाइक के अगले पहिए में लगी और टायर पंचर हो जाने की वजह से जितेश बाइक सहित गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनके पास पहुंचे और कनपटी पर असलहा सटाकर जितेश के पास मौजूद डेढ़ लाख नकदी, लैपटाप, फिंगर प्रिंट डिवाइस व उनका मोबाइल फोन लूटकर धनीपुर गांव की ओर फरार हो गए। घटना के बाबत पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी, थानाध्यक्ष मेंहनगर बसंत लाल के साथ ही 112 नंबर पुलिस सेवा भी मौके पर पहुंच गई। दिनदहाड़े हुई घटना की जानकारी पाकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली। पीड़ित द्वारा बदमाशों की बाइक का नंबर बताए जाने पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल का कहना है कि काफी हद तक बदमाशों के बारे में सुराग लग चुका है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)