आजमगढ़: दो अवर अभियंताओं के निलंबन के बाद विद्युत विभाग सतर्क

Youth India Times
By -
0

विद्युत व्यवस्था को लेकर प्रबंध निदेशक ने बैठक कर दिए निर्देश
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आजमगढ़ मंडल में बदहाल विद्युत व्यवस्था की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उर्जा राज्य मंत्री द्वारा दो अवर अभियंताओं के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई के बाद विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है। मंत्री के तेवर की हनक भी जनता महसूस करने लगी है। भीषण गर्मी के बीच बिजली की निर्बाध आपूर्ति बहाल रखना सबसे बड़ी चुनौती है। आए दिन ब्रेकडाउन और मेंटेनेंस की कमी के चलते लोकल फाल्ट और अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों का घंटों प्रताड़ित होना पड़ता है। बिजली विभाग अब इसको लेकर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जनपद में निरन्तर निगरानी का निर्देश जारी किया गया है। जिससे फाल्ट होने से पूर्व समस्या को चिन्हित कर दूर करने के लिए सचल अनुश्रवण दल का गठन किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को जिले में आए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि०वाराणसी के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण मंडल के विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अनुश्रवण दल के साथ ही अन्य समस्याओं पर चर्चा की। एमडी ने बताया कि सचल दल द्वारा तीन शिफ्टों में कार्य किया जायेगा। ये दल जनपद के केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष की निगरानी में रहेंगे। साथ ही इनके द्वारा किये गये कार्य की रिपोर्ट मुख्यालय भी भेजी जायेगी। सभी दल में आवश्यक उपकरण तथा अनुरक्षण सामग्री उपलब्ध रहेगी, जिससे यांत्रिक खराबी को तुरन्त ठीक किया जा सके तथा बड़े दोष जिसमें अधिक समय तथा कार्य संभावित है उसे योजनाबद्ध रूप से ठीक किया जा सकेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)