जेल में मिलने आये सपा विधायक को आजम खां ने लौटाया वापस जानिए जेल अधीक्षक सुरेश कुमार की जुबानी, पूरा कहानी सीतापुर। समाजवादी पार्टी के विधायक व प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात के बाद रविवार को सपा नेता रविदास मेहरोत्रा सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खां से मिलने पहुंचे। हालांकि सपा नेता ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि जेल में मुलाकात करने के लिए रविदास मेहरोत्रा और उनके पीएस ही थे। आजम खां ने मुलाकात करने से मना कर दिया। इसके बाद वह वापस चले गए। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल नहीं था। सिर्फ रविदास मेहरोत्रा ही आए थे। आजम खां द्वारा सपा विधायक से मिलने से इनकार करना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। यह अखिलेश द्वारा डैमेज कन्ट्रोल करने की दिशा में बढ़ाये गये कदम की विफलता के रूप में देखा जा रहा है। जेल से लौटने के बाद आजम खां के नई पार्टी बनाने के सवाल पर रविदास ने कहा कि आजम खां हमेशा से सपा नेता रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने जेल में बंद रह कर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। ऐसे में सपा से बाहर जाने की बात सिर्फ अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है। आजम खां हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और समाजवादी पार्टी भी हमेशा आजम खां की हितैषी रही है और आगे भी रहेगी। जेल में उनकी हत्या की जा सकती है।