आजमगढ़: गोदाम का ताला तोड़ दो लाख की संपत्ति ले गए चोर

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के अजमतपुर कोड़र ग्रामसभा अंतर्गत एटलस टैंक के समीप स्थित गोदाम का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात चोर दो लाख कीमत के सामान समेट ले गए। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल मामले की छानबीन कर रही है।
शहर के बदरका मुहल्ला स्थित न्यू फ्रेंड्स कालोनी निवासी मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद इदरीश मुख्य चौक के पास खत्रीटोला इलाके में आंतरिक सज्जा में प्रयुक्त सामान का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने अजमतपुर कोड़र ग्रामसभा अंतर्गत एटलस टैंक के समीप गोदाम बना रखा है। शुक्रवार की रात किसी समय चोर छत के रास्ते नीचे उतरकर गोदाम का ताला तोड़ अंदर घुस गए। चोर गोदाम में रखे लगभग दो लाख कीमत के 60 अदद गद्दे व 30 अदद तकिए समेटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी व्यवसायी को शनिवार को दिन में तब हुई जब उनके कर्मचारी सामान लेने के लिए गोदाम पर पहुंचे और ताला टूटा देखा। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पाकर बदरका चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस गोदाम के बगल में स्थित एक मकान पर लगे सीसी कैमरे में कैद वीडियो फुटेज के माध्यम से चोरों का पता लगाने में जुटी है। घटना के बाबत व्यवसायी द्वारा अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)