आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के हैबतपुर डुभांव में शुक्रवार की शाम घर में अकेली रही 26 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता देख गांव में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते हैं कि गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना अंतर्गत खजूरगांव ग्राम निवासी कल्पनाथ ठाकुर की 26 वर्षीय पुत्री सोनी की शादी विगत वर्ष 2018 में तरवां थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी मंगरु शर्मा के पुत्र सोनू उर्फ सोलू के साथ हुई थी। लगभग दो माह पूर्व सोनू मायके से विदा होकर अपने ससुराल आई थी। शुक्रवार को दिन में परिवार के लोग घर से बाहर थे और सोनी घर में अकेली थी। देर शाम जब परिवार के लोग घर लौटे तो अंदर कमरे में रस्सी के सहारे सोनी का शव लटकता देख सभी हतप्रभ रह गए। घटना की जानकारी पाकर गांव के लोग भी मौके पर जुट गए। इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई। सूचना पाकर मायके वाले मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में मृतका के भाई सुशील कुमार ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी, जिससे तंग होकर वह मायके में रहने लगी। करीब दो माह पूर्व ससुराल वाले विदा कराकर उसे घर ले आए और दहेज की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को बहन का गला घोंट कर उसे मार डाला। भाई की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में तरवां थानाप्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।