आज़मगढ़ : तैयार रहिए मई माह से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगेगा टोलटैक्स

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपदवासियों को मिली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात अब मई महीने से थोड़ी पीड़ादायक हो जाएगी। कारण कि इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को अब टोलटैक्स देना पड़ेगा। इसके लिए मई के पहले सप्ताह से टोल टैक्स लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के समान ही यहां टोल की दरें होंगी। इससे संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था, लेकिन इस पर अब तक टोल टैक्स नहीं लग रहा था। यह मेहरबानी शासन ने सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के संपन्न होने तक दिखाई गई थी। टोल टैक्स वसूली के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर की फर्म का चयन हो चुका है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दरें 2.15 रुपये प्रति किलोमीटर तय की गई है। शासन के सूत्रों के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी यही दरें रहेंगी। टोल लगाने में रास्ते में पड़ने वाले पुल व पुलियों का भी आंकलन किया जाता है। इससे अलग-अलग श्रेणी के वाहनों से वसूले जाने वाले कुल टोल टैक्स में मामूली अंतर रह सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वर्तमान में छह लेन चौड़ा है, जिसे आगे चलकर आठ लेन तक विस्तार दिए जाने की संभावना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)