आज़मगढ़ : देवी मंदिरों पर दूसरे दिन भी उमड़ा श्रद्धा का समुन्दर

Youth India Times
By -
0


चैत्र नवरात्र पर देवी अराधना का क्रम जारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को जनपद के देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़ को देख प्रतीत हो रहा था मानो देवी स्थान पर श्रद्धा का समुन्दर हिलोरें ले रहा हो। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी नजर आई। श्रद्धालुओं ने मां ब्रम्हचारिणी स्वरूप में माता के दर्शन कर उनके चरणों में शीश नवाया। साथ ही चुनरी व नारियल अर्पित कर मंगलमय जीवन का आशीर्वाद लिया। रविवार की भोर से ही साफ-सफाई और मंगला आरती के पश्चात देवी मंदिरों के पट खुल गए। कतारबद्ध आस्थावानों में बच्चे-बूढ़े, महिला- पुरुष सभी देवी अराधना में लीन दिखे। हर जगह मेले जैसा माहौल नजर आया।
शहर के मुख्य चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी मंदिर में मां के दर्शन करने को भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी। दर्शन-पूजन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां का अभिषेक कर श्रंगार किया गया और आरती की गई। इसके बाद दर्शनार्थियों के लिए माता रानी का दरबार खोल दिया गया। इसी तरह शहर के समस्त देवी मंदिरों में विराजमान देवी के दर्शन पूजन को भक्त उमड़ पड़े थे। ग्रामीण क्षेत्रों में निजामाबाद स्थित शीतला मंदिर एवं पल्हना स्थित पाल्हमेश्वरी धाम पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मंदिर स्थलों के पास नारियल-चुनरी, माला-फूल एवं पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी थीं, जहां अपने जरूरत के सामान खरीदने वालों का तांता लगा हुआ था। निजामाबाद स्थित शीतला मंदिर के पास व्याप्त गंदगी को देख श्रद्धालु नगर पंचायत प्रशासन को कोसते नजर आए। मंदिर जाने वाले संकरे मार्ग के चलते दर्शनार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त था लेकिन यह समस्या भक्तों की आस्था को डिगा नहीं पाई। शीतला मंदिर को लेकर काफी किंवदंतियां प्रचलित हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)