मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने शनिवार की रात घर पर ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मायके वाले पहुंचे तो पुलिस को सूचना दिए। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हथिया गांव की रहने वाली मंजीता (33) पत्नी बाढू ने शनिवार की रात घर पर ही टीनशेड में लगे बांस से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो सूचना मायके वालों को दी गई। सूचना पर मंजीता के पिता राजेंद्र सोनकर निवासी कस्बा निजामाबाद मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाने लगे। इसके साथ ही सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका एक पुत्र व एक पुत्री की मां थी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।